पीपीई का अभाव असली चुनौती : अखिलेश यादव

Lack of PPE is real challenge: Akhilesh Yadav
पीपीई का अभाव असली चुनौती : अखिलेश यादव
पीपीई का अभाव असली चुनौती : अखिलेश यादव

नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीया जलाने के सुझाव पर तंज कसते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पीपीई का अभाव और अपर्याप्त टेस्ट किट असली चुनौती है, जिसका सामना देश कर रहा है।

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, लोगों के लिए पर्याप्त टेस्ट किट नहीं। स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त निजी सुरक्षा उपकरण नहीं। गरीबों को खिलाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं। ये आज की असली चुनौतियां हैं।

उन्होंने कहा, सोचो अंदर की रोशनी बुझाकर, कौन पा सका है बाहर के उजाले।

देशभर में 50 से अधिक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से रविवार को रात 9 बजे नौ मिनट के लिए घरों में लाइट बंद करके इसके बजाय दीया, मोमबत्तियां, सेलफोन की फ्लैश लाइट जलाने को कहा है।

Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story