रियलमी नारजो 10 सीरीज का लॉन्च फिर टला

Launch of Reality Narjo 10 Series postponed again
रियलमी नारजो 10 सीरीज का लॉन्च फिर टला
रियलमी नारजो 10 सीरीज का लॉन्च फिर टला

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने सोमवार को घोषणा की कि कंपनी ने भारत में नारजो 10 सीरीज के लॉन्च को एक बार फिर टाल दिया है। फोन को 21 अप्रैल को ऑनलाइन लॉन्च किया जाना था।

भारत सरकार ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में छूट दी जाएगी। इसके चलते कंपनी ने नारजो 10 सीरीज को मंगलवार को पेश करने की योजना बनाई थी। लेकिन सरकार ने अभी तक इस सप्ताह से सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की ही ऑनलाइन डिलीवरी की छूट दी है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, गृह मंत्रालय (एमएचए) के हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर-जरूरी सामानों की आपूर्ति पर प्रतिबंध के आदेश के मद्देनजर अगली सूचना तक अब रियलमी ने अपने स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री और इसके नारजो सीरीज के लॉन्च को स्थगित करने का फैसला किया है।

नई सीरीज में दो नए स्मार्टफोन है- नारजो 10 और नारजो 10 ए। रियलमी नारजो की इस सीरीज को इससे पहले मार्च में लॉन्च किया जाना था। हालांकि, बाद में रियलमी और इसके ई-कॉमर्स पार्टनर फ्लिपकार्ट दोनों ही कंपनियों ने इसे 21 अप्रैल को लॉन्च करने का निर्णय लिया था।

Created On :   20 April 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story