लॉकडाउन-2 : मप्र की सीमा का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मिले डीआईजी

Lockdown-2: DIG met villagers after inspecting MP border
लॉकडाउन-2 : मप्र की सीमा का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मिले डीआईजी
लॉकडाउन-2 : मप्र की सीमा का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मिले डीआईजी

बांदा/चित्रकूट (उप्र), 15 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को लॉकडाउन की अवधि बढ़ते ही बांदा परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र से लगी मध्य प्रदेश की सीमा का निरीक्षण किया, वे ग्रामीणों से मिले और पुलिस को शतप्रतिशत लॉकडाउन का पालन कराने की हिदायत दी।

चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) दीपक कुमार ने मंगलवार को लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ने की घोषणा होते ही अपने मातहतों के पेंच कसने शुरू कर दिए हैं। वे खुद आज चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र से लगी मध्य प्रदेश की मढ़ा सीमा (बॉर्डर) का निरीक्षण करने पहुंचे और संबंधित थानाध्यक्ष को लॉकडाउन का शतप्रतिशत पालन कराने की हिदायत दी।

डीआईजी कुमार ने अपने ट्वीट में ग्रामीणों से बातचीत की फोटो और कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं हैं। जिनमें वे ग्रामीण इंद्रपाल से बातचीत करते और इस दौरान उनकी समस्या से रूबरू होते दिख रहे हैं।

वहीं, बांदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सोशल मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 73 मुकदमे दर्ज कर 185 अभियुक्तों को नामजद किया गया है और उनमें से 107 की गिरफ्तारी की गई है। इसी प्रकार 14,551 वाहनों की जांच कर 2,119 वाहनों का चालान किया गया है और 201 वाहन जब्त कर उनसे 8,23,500 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया है।

इसी विज्ञप्ति में बताया गया है, तीन मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सभी क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्षों को निर्देश जारी कर लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और इसके प्रति जागरूक करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनपदीय सीमा में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया है।

Created On :   15 April 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story