लॉकडाउन : डीआईजी ने बुजुर्ग महिला को दवा पहुंचाई

Lockdown: DIG delivers drugs to elderly woman
लॉकडाउन : डीआईजी ने बुजुर्ग महिला को दवा पहुंचाई
लॉकडाउन : डीआईजी ने बुजुर्ग महिला को दवा पहुंचाई

बांदा (उप्र), 5 अप्रैल (आईएएनएस)। लॉकडाउन के दौरान पुलिस लगातार जनता की मदद कर रही है, इसी क्रम में बांदा के डीआईजी ने रविवार को हमीरपुर जिले की एक महिला को आंख में डालने वाली दवा चित्रकूट से मंगवाकर पहुंचाई।

पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) कार्यालय के सोशल मीडिया सेल ने जारी विज्ञप्ति में कहा, ज्ञानेंद्र अवस्थी नामक युवक ने सीयूजी नम्बर के व्हाट्सएप्प नम्बर पर संदेश भेजकर कहा कि उसकी बुजुर्ग मां की आंख में डालने वाली दवा खत्म हो गई है, जो सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट में मिलती है। लॉकडाउन की वजह से दवा लाना संभव नहीं है, इसे किसी से मंगवाने की कृपा करें।

विज्ञप्ति में बताया गया, डीआईजी दीपक कुमार ने इसकी सूचना चित्रकूट पुलिस को दी और दवा मंगवाकर युवक की बुजुर्ग मां को हमीरपुर में उसके रमेड़ी मांझखोर स्थित घर में पहुंचाई गई। दवा मिलने पर बुजुर्ग महिला ने पुलिस को खूब सराहा।

Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story