तेलंगाना में प्रवासी श्रमिक महिला ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया

Migrant labor woman gives birth to a roadside child in Telangana
तेलंगाना में प्रवासी श्रमिक महिला ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया
तेलंगाना में प्रवासी श्रमिक महिला ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया

हैदराबाद, 5 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की एक प्रवासी महिला श्रमिक ने तेलंगाना के मेडक जिले में मंगलवार तड़के सड़क किनारे एक बच्चे को जन्म दिया।

महिला अपने पति और कुछ अन्य प्रवासी श्रमिकों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर पैदल अपने गृह राज्य जा रही थी।

यह घटना जापती शिवनूर गांव में घटी, जब महिला को प्रस्रव पीड़ा होने लगी। महिला की पहचान अनिता बाई के रूप में हुई है। वहां चूंकि कोई वाहन उपलब्ध नहीं था कि उसे अस्पताल ले जाया जा सके, लिहाजा उसके साथ चल रही महिलाओं की मदद से उसने सड़क किनारे ही बच्चे को जन्म दिया।

कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद एक पुलिस उपनिरीक्षक ने एक निजी एंबुलेंस का बंदोबस्त किया और महिला को रामयापेट में एक सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

सर्कल इंस्पेक्टर नागार्जुन गौड़ ने आईएएनएस से कहा, घटना के बारे में फोन कॉल मिलने पर एक एंबुलेंस का बंददोबस्त किया औैर महिला व नवजात दोनों को अस्पताल पहुंचाया। दोनों सुरक्षित हैं।

महिला अपने पति और अन्य लोगों के साथ अपने घर लौटने के लिए 70 किलोमीटर का रास्ता पैदल तय कर चुकी थी।

Created On :   5 May 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story