शामली में है मोहम्मद साद का आलीशान फार्महाउस

Mohammed Saads luxurious farmhouse in Shamli
शामली में है मोहम्मद साद का आलीशान फार्महाउस
शामली में है मोहम्मद साद का आलीशान फार्महाउस

शामली (उप्र), 5 अप्रैल (आईएएनएस)। तबलीगी जमात के प्रमुख मोहम्मद साद का शामली जिले में स्थित कांधला में 24 बीघा में फैला एक बड़ा फार्महाउस भी है। फार्महाउस के चारों ओर ऊंची दीवार, बिजलीयुक्त बाड़े के साथ ही उन्होंने खुंखार कुत्ते भी पाल रखे हैं, जो इसकी सुरक्षा करते हैं।

ऐसा कहा जाता है कि इस फार्महाउस में हर तरह की सुविधा है, हालांकि अब इसे बंद कर दिया गया है।

इसमें स्वीमिंग पूल, बैठक के कमरे, गेस्ट हाउस और दर्जनभर से अधिक लक्जरी कारें हैं, साथ ही यहां बड़ी संख्या में नौकर, माली और सफाईकर्मी भी नियुक्त किए गए हैं।

फार्महाउस का दौरा करने वाले एक सूत्र ने कहा, फार्महाउस में बड़ी संख्या में स्वादिष्ट फलों के पेड़ हैं।

यह फार्महाउस मोहम्मद साद के पैतृक संपत्ति का एक हिस्सा है जो उन्हें विरासत के तौर पर अपने पूर्वजों से मिला है।

मलकपुर गांव के पास स्थित एक नहर के किनारे बने फार्महाउस में 300 गज का बिल्टअप एरिया भी है, जहां आधा दर्जन कमरे और बरामदे हैं।

पावर कॉपोर्रेशन के एक अधिकारी ने कहा कि फार्महाउस में मोहम्मद साद के बेटे यूसुफ के नाम पर 10 किलोवाट का बिजली कनेक्शन भी है और साथ ही एक नल का कनेक्शन भी है।

पूर्व कर्मचारी ने कहा, फार्महाउस में मोटरेबल सड़कें, मैनीक्योर लॉन और आंतरिक हिस्सा काफी आलीशान हैं।

पिछले महीने तबलीगी जमात विवाद के बाद से फार्महाउस पूरी तरह से बंद हो गया है और अब किसी को भी यहां आने की अनुमति नहीं है।

Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story