देश में 5 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट हुए, 21797 पॉजिटिव : आईसीएमआर
नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि गुरुवार सुबह नौ बजे तक देश में कोरोना के कुल 5,00,542 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
आईसीएमआर ने कहा कि कुल 4,85,172 व्यक्तियों के परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से गुरुवार सुबह तक 21,797 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
इस बीच, देश में रैपिड टेस्टिंग को रोका गया है। आईसीएमआर ने राज्यों से कहा कि चीनी किट में खामियां हो सकती हैं, इसलिए अभी रैपिड टेस्ट रोके जाएं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना संक्रमित 681 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में नोवेल कोरोनावायरस के 1,400 नए मामले सामने आए हैं।
संक्रमण से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है। इसके अलावा दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश भी वायरस की चपेट में बुरी तरह आ चुके हैं।
Created On :   23 April 2020 3:31 PM IST