नीति आयोग का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, इमारत सील

NITI Aayog corona positive, building sealed
नीति आयोग का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, इमारत सील
नीति आयोग का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, इमारत सील

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। नीति आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मंगलवार को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद महामारी फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर पूरी इमारत को सील कर दिया गया।

नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, भवन की चौथी मंजिल के कार्यालय में काम करने वाला अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

नीति आयोग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कहा, नीति भवन में काम करने वाले एक कर्मचारी को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। इसकी सूचना अधिकारियों को आज सुबह नौ बजे दी गई। नीति आयोग स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशनिर्देश के अनुसार सभी आवश्यक नियत प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। भवन को सील कर दिया गया है।

इसने आगे कहा कि भवन के सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है।

इसने बताया कि कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए लोगों को सेल्फ-क्वारंटीन में जाने के लिए कहा गया है।

भारत में 940 मौतों के साथ मंगलवार को कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर फिलहाल 29,689 हो गई है।

दिल्ली में 54 मौतों के साथ कुल 3,108 मामले सामने आए हैं।

Created On :   28 April 2020 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story