बीसीजी वैक्सीन के कोविड-19 पर असरदार होने के कोई साक्ष्य नहीं : डब्ल्यूएचओ

No evidence of BCG vaccine being effective on COVID-19: WHO
बीसीजी वैक्सीन के कोविड-19 पर असरदार होने के कोई साक्ष्य नहीं : डब्ल्यूएचओ
बीसीजी वैक्सीन के कोविड-19 पर असरदार होने के कोई साक्ष्य नहीं : डब्ल्यूएचओ

जिनेवा, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं है कि मुख्य रूप से ट्यूबरक्लोसिस के खिलाफ उपयोग में लाए जाने वाली बेकिले कैलमेट-गुएरिन (बीसीजी) वैक्सीन लोगों को नोवल कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचा सकती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डेली सिचुएशन की रिपोर्ट के हवाले से कहा, डब्ल्यूएचओ सबूतों के अभाव के चलते कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए बीसीजी वैक्सीन (टीकाकरण) की सिफारिश नहीं करता है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा, पशु और मानव दोनों पर किए गए शोध के एक्सपेरिमेंटल एविडेंस हैं कि बीसीजी वैक्सीन का इम्यून सिस्टम पर गैर-विशिष्ट प्रभाव पड़ता है। इन प्रभावों की अच्छी तरह से विशेषता नहीं है और क्लीनिकल रिलिवेंस की भी जानकारी नहीं है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगे कहा, प्रश्न को संबोधित करने वाले दो क्लीनिकल ट्रायल चल रहे हैं, और इनके उपलब्ध होने पर डब्ल्यूएचओ साक्ष्य का मूल्यांकन करेगा।

डब्ल्यूएचओ ने आगे चेताते हुए कहा, बीसीजी वैक्सीन बच्चों में ट्यूबरक्लोसिस के गंभीर परिणामों को रोकने में मददगार होती है लेकिन स्थानीय आपूर्ति होने पर इससे बीमारी बढ़ने और ट्यूबरक्लोसिस के चलते मौत के मामलों में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

Created On :   14 April 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story