हुबेई में 30 दिनों से नहीं आया कोई कोविड-19 मामला

No Kovid-19 case in Hubei for 30 days
हुबेई में 30 दिनों से नहीं आया कोई कोविड-19 मामला
हुबेई में 30 दिनों से नहीं आया कोई कोविड-19 मामला

वुहान, 4 मई (आईएएनएस)। चीन के हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में पिछले लगातार 30 दिनों में कोरोनवायरस के किसी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है, जहां पिछले दिसंबर में घातक बीमारी की शुरूआत हुई थी। ये जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि रविवार तक, हुबेई में कोविड-19 का कोई भी पुष्ट मामला नहीं थे।

चिकित्सा अवलोकन के तहत प्रांत में अभी भी 654 ऐसे मामले हैं, जिनमें इस बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे। इनमें 9 मामले और जुडे थे, वहीं 6 लोगों का क्वारंटीन खत्म हुआ।

प्रांत में कोविड-19 रोगियों के कुल 282,701 निकट संपर्क रविवार तक ट्रैक किए गए थे, जिनमें से 1,280 लोग अभी भी चिकित्सा निगरानी में थे।

रविवार तक हुबेई में कोविड-19 के कुल 68,128 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी, जिनमें प्रांतीय राजधानी वुहान के 50,333 मामले शामिल हैं।

वहीं सोमवार सुबह तक पूरे चीन में कोरोनावायरस के 83,959 मामले थे, जिनमें 4,637 लोगों की मौतें शामिल हैं।

Created On :   4 May 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story