नोएडा : पुलिस आयुक्त ने किया दिल्ली-चिल्ला बॉर्डर का निरीक्षण

Noida: Police Commissioner inspects Delhi-Chilla border
नोएडा : पुलिस आयुक्त ने किया दिल्ली-चिल्ला बॉर्डर का निरीक्षण
नोएडा : पुलिस आयुक्त ने किया दिल्ली-चिल्ला बॉर्डर का निरीक्षण

गौतमबुद्धनगर, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तप्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पुलिस प्रासाशन की तरफ से निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने दिल्ली-चिल्ला बॉर्डर पर निरीक्षण किया।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मंगलवार को दिल्ली-चिल्ला बॉर्डर चेकपोस्ट और बादलपुर में स्थित चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया और ये जानने की कोशिश की चेकपोस्ट पर आखिरकार हालात कैसे हैं, और कहीं किसी तरह की कोई लापरवाही तो नहीं बरती जा रही है इसका भी जायजा लिया।

पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से कहा कि ड्यूटी पर सजग रहें और सुरक्षा हेतु उन्हें जो सुरक्षा उपकरण जैसे कि मॉस्क, वाइजर, सैनेटाइजर, ग्लव्स दिए गये हैं, उनका अवश्य प्रयोग करें, साथ ही चेकपोस्ट से निकलने वाली गाड़ियों और व्यक्तियों की गहनता से जॉच करें।

पुलिस कमिश्नर ने चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा और दिल्ली पुलिस के कर्मियों को जूस का वितरण किया और पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया।

Created On :   28 April 2020 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story