बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 85
पटना, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच, बेगूसराय और नालंदा में एक-एक व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 85 पहुंच गई है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ये नालंदा जिले और बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि ये दोनों कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। अन्य यात्रा का इतिहास पता किया जा रहा है।
बिहार में अब तक 85 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से दो व्यक्ति की मौत हुई है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोनावायरस संक्रमितों में सबसे अधिक 29 मामले सीवान से, मुंगेर से 17, पटना से छह, गया से पांच, बेगूसराय से नौ, गोपालगंज से तीन, नालंदा से सात, बक्सर से दो एवं नवादा से तीन तथा सारण, लखीसराय, वैशाली एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया है।
Created On :   18 April 2020 12:30 PM IST