बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 पहुंची
पटना, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में वैश्विक बीमारी कोरोना के वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार वृद्घि हो रही है। शुक्रवार को सीवान के दो और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60 तक पहुंच गई।
राज्य में इस महामारी से अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है। वह व्यक्ति मुंगेर का रहने वाला था और कतर से लौटा था। पटना एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई थी।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सीवान के दो लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसमें एक 10 साल की लड़की और 28 साल का युवक शामिल है। उन्होंने कहा कि ये दोनों भी उसी परिवार के सदस्य हैं, जो ओमान से आए कोरोना संक्रमित के सपंर्क में आए थे।
इससे पहले इसी परिवार के 16 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।
इस बीच सीवान के इस क्षेत्र को पूरी तरह सील करते हुए लोगों के घरों से भी निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक बिहार के 11 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक सीवान में 29, पटना में 5, मुंगेर में 7, नालंदा में 2, गया में 5, गोपालगंज में 3, बेगूसराय में 5, लखीसराय, सारण, नवादा और भागलपुर में एक-एक समेत कुल 60 कोरोना के मरीज मिले हैं।
Created On :   10 April 2020 12:00 PM IST