मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या 181 हुई, 11 की मौत
भोपाल, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में अब संक्रमित लोगों की संख्या 181 हो गई है, जबकि इससे 11 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में कोरोना के 181 मरीज हो गए हैं। इंदौर में 128, भोपाल में 17, जबलपुर में आठ, उज्जैन में सात, मुरैना में 12, खरगोन में तीन, ग्वालियर, शिवपुरी व छिंदवाड़ा में दो-दो मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें इंदौर में सात, उज्जैन में दो और खरगोन व छिंदवाड़ा में एक-एक मरीज की मौत हुई।
राजधानी में कई अधिकारियों के भी कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव (आईएएस) पल्लवी जैन गोविल, स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी वीणा सिन्हा और एक अन्य कर्मचारी वीरेंद्र कुमार चौधरी के अलावा आलू-प्याज व्यापारी करोंद मंडी अब्दुल गफार, के अतिरिक्त जमातियों में नसीम अहमद, हामदी, अब्दुल्लाह और मो़ अरशाद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस प्रकार अब तक भोपाल शहर में कुल 17 कोरोना संक्रमित लोग हो गए हैं।
ज्ञात हो कि इससे पहले एक और आईएएस को संक्रमण हो चुका है। वे अस्पताल में है, उनका उपचार हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि उनकी तबियत में सुधार हो रहा है और एक दो दिन में ंअस्पताल से छुटटी मिल जाएगी।
राजधानी के दो मरीजों की अस्पताल से छुटटी हो गई है। इनमेंएक पत्रकार और उसकी बेटी शामिल थे।
Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST