बिहार में कोरोनो वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हुई
पटना, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में शनिवार को एक और व्यक्ति के कोरोनावायरस के संक्रमित हो जाने की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि भागलपुर के नौगछिया निवासी एक व्यक्ति के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति गत 18 मार्च को ब्रिटेन से अपने घर लौटे थे।
बिहार में अबतक मुंगेर जिला में 7, सिवान में 6, पटना एवं गया में में 5-5, गोपालगंज में 3, नालंदा में 2, लखीसराय, बेगूसराय, सारण और भागलपुर में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
मुंगेर के रहने वाले एक वायरस संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बिहार में अबतक तक कोरोना वायरस के 2292 संदिग्ध नमूने की जांच की जा चुकी है।
Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST