आधिकारिक : केरल में कोरोनावायरस का पहला मामला

Official: First case of coronavirus in Kerala
आधिकारिक : केरल में कोरोनावायरस का पहला मामला
आधिकारिक : केरल में कोरोनावायरस का पहला मामला
हाईलाइट
  • आधिकारिक : केरल में कोरोनावायरस का पहला मामला

नई दिल्ली/तिरुवंनतपुरम, 30 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि केरल से नोवेल कोरोनावायरस का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया, केरल में नोवेल कोरोनावायरस का एक पॉजिटिव मामला -वुहान यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र में सामने आया है।

मरीज को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

मंत्रालय ने कहा, मरीज की हालत स्थिर है और उस पर करीबी नजर रखी जा रही है।

केरल के एक रिपोर्ट में कहा गया कि स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है।

एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, हम छह सैंपल के जांच के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे और हमें पांच के परिणाम मिले, जो निगेटिव थे।

Created On :   30 Jan 2020 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story