प्रवक्ता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पेंस ने मेल-जोल को किया सीमित

Pence confined to interlocutor after spokesperson found Corona infected
प्रवक्ता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पेंस ने मेल-जोल को किया सीमित
प्रवक्ता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पेंस ने मेल-जोल को किया सीमित

वॉशिंगटन, 11 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस के प्रेस सचिव के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने लोगों से दूरी बनाकर रखा है। मीडिया रपट में इसकी जानकारी दी गई है।

पेंस के एक प्रवक्ता डेविन ओ माली द्वारा एक विशेष मीडिया हाउस को कहे गए बयान के हवाले से सिन्हुआ ने कहा, उप राष्ट्रपति पेंस व्हाइट हाउस की मेडिकल यूनिट की सलाह का पालन करना जारी रखेंगे और फिलहाल वह क्वॉरेंटाइन में नहीं है।

इसमें आगे यह भी कहा गया, उप राष्ट्रपति की हर रोज जांच की जा रही है, जिसका नतीजा नेगेटिव आ रहा है और उनकी योजना कल व्हाइट हाउस में होने की है।

मीडिया ने पेंस के निवारक उपाय का वर्णन करने के लिए सेल्फ आइसोलेशन शब्द का इस्तेमाल किया था।

हालांकि एक स्थानीय न्यूज चैनल ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा कि पेंस की सावधानियों में सेल्फ आइसोलेशन शामिल नहीं है क्योंकि उनके कार्यक्रमों में कोई प्रतिबंध नहीं है।

एक चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने आगे यह भी कहा कि उप राष्ट्रपति अगले कुछ दिनों तक खुद को सीमित रखेंगे।

पेंस व्हाइट हाउस में कोरोनावायरस टास्क फोर्स का नेतृत्व करते हैं, लेकिन वह फिलहाल प्रशासन के एक ऐसे सदस्य हैं, जिन्हें सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय अपनाने होंगे। उनकी प्रेस सचिव केटी मिलर गुरुवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गईं।

Created On :   11 May 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story