बरेली में शराब की मांग में खंबे पर चढ़ा शख्स

Person goes up on the pole in Bareilly seeking liquor
बरेली में शराब की मांग में खंबे पर चढ़ा शख्स
बरेली में शराब की मांग में खंबे पर चढ़ा शख्स

बरेली, 1 मई (आईएएनएस)। बरेली से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां शराब की मांग करने वाला एक शख्स विज्ञापनों की होर्डिग लगाए जाने वाले एक खंभे पर चढ़ बैठा और उसकी मांग न पूरी होने पर आत्महत्या करने तक की भी धमकी दी।

इस नाटक की शुरूआत गुरुवार देर शाम को हुई और एक घंटे बाद जब पुलिस ने उसे शराब की बोतल देने का वादा किया, तब जा कर यह खत्म हुआ।

घटना की पुष्टि करते हुए कोतवाली एसएचओ गीतेश कपल ने कहा, हम उसे बिना किसी चोट के नीचे लाने में कामयाब रहे। हमने सिर्फ वादा किया था, लेकिन शराब की बोतल उसे नहीं दी गई। राज्य में शराब की बिक्री पर रोक लगी हुई है और हम लॉकडाउन के दिशा निदेर्शो का सख्ती से पालन कर रहे हैं। हम उसकी पहचान करने की कोशिश में जुटे हुए हैं, ताकि परिवार को सूचित किया जा सकें।

पुलिस कर्मियों ने उस आदमी को खाना और सॉफ्ट ड्रिंक दिया और उसे छोड़ने से पहले उसकी काउंसिलिंग भी की गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह आदमी मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा था।

Created On :   1 May 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story