पीजीआई-चंडीगढ़ कोविड-19 पर दक्षेस के स्वास्थ्य पेशेवरों को प्रशिक्षित करेगा
चंडीगढ़, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। चंडीगढ़ स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) दक्षेस के स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए कोविड-19 पर 10 दिनों के क्षमता निर्माण कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण करेगा।
पीजीआई ने रविवार को कहा कि कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक चिकित्सा विभाग और स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ द्वारा किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के संचालन के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा इसका चयन किया गया है।
कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी को लेकर भारत के अनुभवों के साथ-साथ, यहां अपनाए गए सर्वोत्तम तरीकों का भी प्रसार किया जाएगा।
अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, मॉरीशस, नेपाल, सेशेल्स और श्रीलंका के स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर इसमें भाग लेंगे।
पीजीआई के निदेशक जगत राम ने इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में इस प्रमुख कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए कहा है कि दुनिया भर के सभी देश कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए समाधान खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक चिकित्सा और स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ विभाग के प्रोफेसर सोनू गोयल द्वारा शुरू किया गया यह कार्यक्रम दक्षेस देशों को कोरोना की स्थिति को लेकर प्रभावी रूप से योजना बनाने और इस स्थिति से निपटने में मदद करेगा।
Created On :   19 April 2020 4:30 PM IST