हिमाचल में पुलिसकर्मियों को मिलेंगे पीपीई किट व एन-95 मास्क
शिमला, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच हिमाचल प्रदेश में इसे लागू कराने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट व एन-95 मास्क मुहैया कराए जाएंगे, इसके लिए सरकार ने एक करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
एक अधिकारी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने निर्णय में प्रदेश में तैनात पुलिस विभाग को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट व एन-95 मास्क की खरीद के लिए एक करोड़ रुपये देने की स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा, प्रदेश सरकार कोरोनावायरस से बचाव के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पोंस फंड से 50 लाख और प्रदेश आपदा प्रतिक्रिया निधि से 50 लाख रुपये के माध्यम से पुलिस विभाग को यह रकम दी जाएगी।
Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST