राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन ने कोविड-19, वैश्विक ऊर्जा बाजार पर की चर्चा

President Trump and Putin discuss Kovid-19, global energy market
राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन ने कोविड-19, वैश्विक ऊर्जा बाजार पर की चर्चा
राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन ने कोविड-19, वैश्विक ऊर्जा बाजार पर की चर्चा

वॉशिंगटन,11 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोविड-19 संक्रमण का मुकाबला करने और वैश्विक ऊर्जा बाजार की स्थिरता को सुनिश्चित करने के प्रयासों को लेकर फोन पर चर्चा की। व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने व्हाइट हाउस द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के हवाले से कहा, राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन ने कोरोनावायरस महामारी से निपटने और वैश्विक ऊर्जा बाजारों में स्थिरता बनाए रखने के लिए किए जा रहे नवीनतम प्रयासों पर चर्चा की। साथ ही दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीच की।

राष्ट्रपति ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष के बीच शुक्रवार का फोन कॉल पर हुई चर्चा उनकी लगातार दूसरी बातचीत थी।

दोनों नेताओं और सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने गुरुवार को फोन पर बातचीत में वैश्विक तेल बाजार को स्थिर करने के उद्देश्य से कार्रवाई को समन्वित करने पर सहमति व्यक्त की।

Created On :   11 April 2020 4:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story