पंजाब के पहले युवा कोविड-19 योद्धा को मिलेगी प्लाज्मा थेरेपी की सुविधा
चंडीगढ़, 18 अप्रैल (आईएएनएस) पंजाब में पहली बार स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाले प्लाज्मा थेरेपी का क्लिनिकल इस्तेमाल किया जाएगा। इस प्रयोग के माध्यम से शनिवार को डॉक्टर ठीक हो चुके एक अन्य युवा वॉलेंटियर मरीज के प्लाज्मा का उपयोग करके एक कोविड-19 मरीज को ठीक करने की कोशिश करेंगे।
इस काम को अंजाम देने वाले लुधियाना स्थित एसपीएस अस्पताल के मेडिकल टीम का समर्थन सरकारी डॉक्टर कर रहे हैं। यह प्लाज्मा थेरेपी या इम्युनोग्लोबुलिन थेरेपी सहायक पुलिस आयुक्त अनिल कोहली के लिए की जाएगी, जो कोविड-19 से पॉजीटिव पाए गए थे।
राज्यव्यापी कोरोनोवायरस मामलों की निगरानी के लिए प्रभारी व विशेष मुख्य सचिव के.बी.एस. सिद्धू ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा, मोहाली जिला प्रशासन पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके एक कोविड सर्वाइवर को लुधियाना के एसपीएस- अपोलो अस्पताल में भेज रहा है।
उन्होंने कहा, प्लाज्मा थेरेपी के जरिए उनके प्लाज्मा का प्रयोग कर अन्य कोविड-19 पॉज़ीटिव मरीजों को ठीक करने का प्रयास किया जा सकता है।
सिद्धू ने आगे कहा, अगर वह आईजीजी पॉजीटिव हैं, तभी उनका प्लाज्मा मददगार साबित हो सकता है।
सिद्धू के ट्वीट का जवाब देते हुए, मोहाली के उपायुक्त गिरीश दयालन ने कहा कि ठीक हो चुका मरीज आईजीजी पॉजिटिव है।
आईजीजी इम्यूनोग्लोबुलिन का एक वर्ग है, जो रक्त में प्रवाहित होने वाला एक आम एंटीबोडीज होता है, यह शरीर को विदेशी सूक्ष्मजीवों के फागोसाइटिक विनाश की सुविधा प्रदान करता है।
इस बारे में सिद्धू ने कहा, युवा वॉलेंटियर इस प्लाज्मा थेरेपी में हिस्सा लेने के लिए लुधियाना के लिए निकल चुका है।
Created On :   18 April 2020 2:01 PM IST