पुतिन ने नेशनल पेड लीव को 11 मई तक बढ़ाया

Putin extends national paid leave till May 11
पुतिन ने नेशनल पेड लीव को 11 मई तक बढ़ाया
पुतिन ने नेशनल पेड लीव को 11 मई तक बढ़ाया

मॉस्को, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर 11 मई तक के लिए नेशनल पेड लीव को बढ़ाने का निर्णय किया है।

पुतिन ने सरकार और रीजनल गवर्नर्स के साथ अपनी ऑनलाइन बैठक के दौरान राष्ट्र को टेलिविजन के माध्यम से संबोधित किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुतिन के हवाले से कहा, अब हम महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक नए व शायद सबसे तीव्र चरण का सामना कर रहे हैं। संक्रमित होने का जोखिम चरम सीमा पर पहुंच गया है।

उन्होंने आगे कहा, (कोविड-19) वायरस का खतरा बना हुआ है और यह किसी को भी प्रभावित कर सकता है।

पुतिन ने बैठक में सरकार को 12 मई से महामारी की रोकथाम से संबंधित प्रतिबंधों के क्रमबद्ध रूप से उठाने की योजना पर काम करने तथा 5 मई तक इसे तैयार करने का आदेश दिया।

गौरतलब है कि इससे पहले नॉन-वर्किं ग डे 30 मार्च से 30 अप्रैल तक के लिए लागू किए गए थे और तब रीजनल अथॉरिटी ने अधिकांश उद्यमों के काम को रोक दिया था।

रूस ने मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 6,411 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद से यह आंकड़ा बढ़कर 93,558 हो गया।

Created On :   29 April 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story