लॉकडाउन में अवैध शराब की तस्करी रोकने को नोएडा में छापेमारी

Raid in Noida to stop illegal liquor smuggling
लॉकडाउन में अवैध शराब की तस्करी रोकने को नोएडा में छापेमारी
लॉकडाउन में अवैध शराब की तस्करी रोकने को नोएडा में छापेमारी

नोएडा, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग और पुलिस ने मिलकर बड़े स्तर पर छापेमारी की और ये सुनिश्चित किया कि कहीं अवैध ढंग से शराब की तस्करी तो नहीं हो रही।

आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार, अवैध शराब के रोकथाम, बिक्री, तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में 16/04/2020 को जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल.वाई. के निर्देशानुसार गुरुवार को गौतमबुद्धनगर में आबकारी पुलिस और प्रशासन की 7 संयुक्त टीमों द्वारा गौतमबुद्धनगर के विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब के संदिग्ध अड्डों ,आबकारी दुकानों के आस-पास परचून की दुकानों और होटलों के पास सघन छापेमारी दबिश की गई, वहीं वाहनों की भी चेक किया गया।

इसी क्रम में सेक्टर 135 में ़फ्लोरा फॉर्महाउस असगरपुर, थाना रबूपुरा के ग्राम चंडीगढ़ और फलेदा साथ ही सिरसा टोल प्लाजा, बील टोल, दादरी टोल थाना दादरी के साथ साथ अन्य कई स्थानों पे दबिश की कार्यवाही की और ये सुनिश्चित किया कि जनपद में किसी भी वैध, अवैध शराब की बिक्री न होने पाए।

दबिश के दौरान सभी दुकानें बंद पाई गईं और कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री तथा तस्करी होना नहीं पाया गया। आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि शासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान आगे भी गौतमबुद्धनगर में यूं ही चलता रहेगा।

Created On :   17 April 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story