कर्नाटक में रेलवे ने डॉक्टरों के लिए बनाया संपर्क रहित क्यूबिकल
बेंगलुरू, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) जोन की हुबली कार्यशाला ने कोरोनावायरस रोगियों के इलाज के दौरान डॉक्टरों के सुरक्षा के लिए संपर्क रहित क्यूबिकल का उत्पादन किया है। इसकी जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी।
एसडब्ल्यूआर के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, एसडब्ल्यूआर की हुबली कार्यशाला ने संपर्क रहित क्यूबिकल बनाकर एक नया विचार पेश किया है, ताकि संदिग्ध कोरोनावायरस रोगियों की जांच करने वाले डॉक्टरों का सीधा शारीरिक संपर्क रोगियों से न हो।
देखने में पहले के टेलीफोन बूथ की तरह लगने वाले पारदर्शी क्यूबिकल में एक डॉक्टर को रोगी से संपर्क के लिए दो लचीले दस्ताने जैसे आगे निकली हुई संरचना बनाई गई है, जिसमें वह अपने हाथों को डालकर मरीज को चेक कर सकता है। लेकिन मरीज से उसका सीधा संपर्क नहीं हो पाएगा।
रेलवे जोन के अनुसार, प्रत्येक परीक्षण के बाद दस्ताने को बदल दिया जाएगा और क्यूबिकल के आंतरिक और बाहरी भाग को साफ किया जाएगा।
यह कार्यशाला कोरोनावायरस रोगियों के उपचार में फ्रंटलाइन हेल्थकेयर स्टाफ की मदद के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) का भी उत्पादन कर रही है।
Created On :   18 April 2020 5:30 PM IST