कोविड-19 के मद्देनजर लागू प्रतिबंध तीन चरणों में उठाए जाएं : रूसी वॉचडॉग
मास्को, 7 मई (आईएएनएस)। रूस के उपभोक्ता अधिकार संरक्षण वॉचडॉग रुस्पोट्रेबनादजोर की प्रमुख अन्ना पोपोवा ने कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू प्रतिबंधों को तीन चरणों में हटाने का प्रस्ताव दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि अर्थव्यवस्था के समर्थन को लेकर उपायों के मद्देनजर हुई एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में पोपोवा ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य अधिकारियों के साथ अपनी योजना का खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में लोगों को बाहरी खेलों में संलग्न होने की अनुमति दी जा सकती है, साथ ही छोटे व्यवसायों को फिर से खोला जा सकता है।
दूसरे चरण में नागरिकों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ सड़कों पर चलने की अनुमति दी जाए और शैक्षणिक संस्थानों के काम को पुन: शुरू किया जाए।
तीसरे चरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थान खोले जाएं। साथ ही, व्यापार और सेवा उद्यम, होटल व रेस्तरां का परिचालन फिर से शुरू किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर महामारी के मद्देनजर स्थिति और खराब हो जाती है, तो प्रतिबंधात्मक उपाय फिर से लागू किए जा सकते हैं। हालांकि, 30 मार्च से 11 मई तक रूस में लगाए गए प्रतिबंधों में ढील कब से शुरू हो सकती है, इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा।
इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस में कोविड-19 की स्थिति असमान रूप से विकसित हो रही है, इसलिए लागू किए गए प्रतिबंधों में से कुछ को कड़ा करने की अनुमति है, जबकि अन्य में योजना की जरूरत है।
रूस के बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल 1 लाख 65 हजार मामले सामने आ चुके हैं।
Created On :   7 May 2020 3:01 PM IST