श्रीराम वेंकटरमण फ्लिपकार्ट, मिंत्रा के सीएफओ नियुक्त
बेंगलुरू, 5 मई (आईएएनएस)। फ्लिपकार्ट कॉमर्स ने श्रीराम वेंकटरमण को तत्काल प्रभाव से फ्लिपकार्ट और मिंत्रा का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) नियुक्त किया है। ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की।
वेंकटरमण फ्लिपकार्ट और मिंत्रा में प्रमुख वित्त संचालन और कामकाज के लिए जिम्मेदार होंगे, साथ ही फ्लिपकार्ट के कॉर्पोरेट विकास का कार्य भी देखेंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह एमिली मैकनील का स्थान लेंगे। एमिली ने वॉलमार्ट समूह से अलग होकर वापस अमेरिका लौटने का निर्णय किया है। उन्होंने यह जिम्मेदारी साल 2018 के सितंबर माह से संभाली थी। वेंकटरमण के पास फ्लिपकार्ट और मिंत्रा दोनों के वित्तीय परिचालन की जिम्मेदारी होगी।
फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, श्रीराम ने फ्लिपकार्ट में कई विविध कार्यों का प्रबंधन कर अपनी विशेषज्ञता का लगातार प्रदर्शन किया है। फ्लिपकार्ट कॉमर्स सीएफओ के रूप में जिम्मेदारियों को लेने के लिए वह अच्छी तरह से तैयार हैं। मैं एमिली और श्रीराम दोनों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
Created On :   5 May 2020 10:01 PM IST