बंगाल में कोराना से अब तक 68 मौतें

So far 68 deaths due to Korana in Bengal
बंगाल में कोराना से अब तक 68 मौतें
बंगाल में कोराना से अब तक 68 मौतें

कोलकाता, 6 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराना संक्रमण के 7 नए मामले आए। राज्य में कोराना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। राज्य के गृह सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य सचिवालय नवान्न में प्रेसवार्ता के दौरान बंद्योपाध्याय ने कहा, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 940 हो गई है। ऐसे मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,344 हो गई है। कम से कम 264 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

गृह सचिव ने कहा कि लक्षणों के आधार पर 5,561 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। राज्य में 516 कंटेनमेंट जोन हैं, जिनमें से राजधानी कोलकाता में 318 हैं। उत्तरी कोलकाता स्थित जोराबागान ट्रैफिक गार्ड बिल्डिंग को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यह पहला सरकारी भवन है, जिसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस भवन को तब चिह्न्ति किया गया, जब सिटी ट्रैफिक पुलिस के सर्जेट सहित चार अधिकारी संक्रमित पाए गए।

Created On :   6 May 2020 2:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story