यह हैदराबाद, औरंगाबाद का अपमान है : ओवैसी

This is an insult to Hyderabad, Aurangabad: Owaisi
यह हैदराबाद, औरंगाबाद का अपमान है : ओवैसी
यह हैदराबाद, औरंगाबाद का अपमान है : ओवैसी

हैदराबाद, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आमंत्रित नहीं करके हैदराबाद और औरंगाबाद के लोगों का अपमान किया है।

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को वीडियो कॉन्फ्रेंस में नहीं बुलाया जाना औरंगाबाद और हैदराबाद के गौरवशाली लोगों का अपमान है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को टैग करते हुए ओवैसी ने अपने ट्वीट के माध्यम से निशाना साधते हुए कहा, क्या वे (औरंगाबाद और हैदराबाद के लोग) कम इंसान हैं क्योंकि उन्होंने एआईएमआईएम को चुना। कृपया बताएं कि वे आपके ध्यान के योग्य क्यों नहीं हैं? सांसदों के रूप में यह हमारा काम है कि हम हमारे लोगों के आर्थिक और मानवीय दुख का प्रतिनिधित्व करें।

ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद और औरंगाबाद के लोगों ने उन्हें और इम्तियाज जलील को क्रमश: चुना ताकि उनके मुद्दे उठाए जाएं। उन्होंने कहा, हैदराबाद में 93 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं। मैं अपने विचारों को सामने रखना चाहता हूं कि कैसे हम इस महामारी से लड़ सकते हैं और उन क्षेत्रों की पहचान कर सकते हैं, जहां हम नाकाम रहे हैं।

गौरतलब है कि पार्टी के लोकसभा में दो सांसद हैं और राज्यसभा में एक भी सांसद नहीं है।

Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story