न्यूयार्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में कोविड-19 से संक्रमित हुआ बाघ

Tiger infected with Kovid-19 at New Yorks Bronx Zoo
न्यूयार्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में कोविड-19 से संक्रमित हुआ बाघ
न्यूयार्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में कोविड-19 से संक्रमित हुआ बाघ

न्यूयॉर्क, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क शहर स्थित वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी के ब्रोंक्स जू (चिड़ियाघर) में एक बाघ कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।

बीबीसी के अनुसार, नादिया नाम की चार साल की मादा मलयन प्रजाति की बाघिन सहित तीन अन्य बाघ व तीन अफ्रीकी शेरों को सूखी खांसी हो रही है और सभी के ठीक होने की उम्मीद है।

चिड़ियाघर ने बयान जारी कर कहा, हम सावधानी के साथ बाघिन की जांच कर रहे हैं और इस दौरान जो नई जानकारी कोविड-19 को लेकर हमें मिलेगी, उससे इस महामारी को समझने में दुनिया की मदद होगी।

चिड़ियाघर ने कहा, हालांकि, जानवरों (अस्वस्थ) की भूख में कुछ कमी देखने को मिली है। ब्रोंक्स चिड़ियाघर में पशु चिकित्सक बाघों की अच्छी देखभाल कर रहे हैं और वे अपने कीपर्स (देखभाल करने वालों) के साथ इंटरैक्टिव हैं।

चूंकि मार्च के मध्य से चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था, इसलिए माना जा रहा है कि जानवरों को किसी जूकीपर ने संक्रमित किया है।

Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story