छिंगमिंग उत्सव में शहीदों को श्रद्धांजलि
बीजिंग, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन का छिंगमिंग उत्सव 4 अप्रैल को है। इस दिन चीनी लोग आम तौर पर पूर्वजों की स्मृति में विविधतापूर्ण गतिविधियां आयोजित करते हैं।
कोविड-19 नये चीन की स्थापना के बाद चीन में हुई सब से अहम आपात सार्वजनिक स्वास्थ्य घटना है।
3 अप्रैल के 24 घंटे तक चीन में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 3326 तक पहुंची है। 4 अप्रैल को देश की हर जगहों और विदेशों में चीनी दूतावासों में राष्ट्रीय झंडा आधा झुका हुआ है। सुबह 10 बजे सब लोग तीन मिनट तक श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये मौन खड़े रहे। वाहन, ट्रेन, जहाज और वायु रक्षा में अलार्म लगाया गया।
शहीद चीन द्वारा देश, समाज और जनता के लिए अपनी जान का न्यौछावर करने वाले नागरिकों को अर्पित सब से ऊंची मानद उपाधि है। इससे पहले हुबेई प्रांत की सरकार ने वांग पिन, फंग श्याओलिन, च्यांग श्वेइछिंग, ल्यू चीमिंग, ली वनल्यांग, चांग खांगमेइ, श्याओ च्वन आदि महामारी के मुकाबले में मारे गये 14 फ्रंट लाइन के लोगों को शहीद से सम्मानित किया। उन में कुछ इलाज में लगे चिकित्सा कर्मी थे, कुछ सार्वजनिक सुरक्षा पुलिसकर्मी थे और अन्य कुछ बुनियादी कर्मचारी थे। जबकि अभी तक कुल 46 चिकित्सा कर्मी इस महामारी से मारे गए हैं।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST