एकजुटता दिखाने के लिए लाइटें बंद कर दीप जलाएं : येदियुरप्पा
नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान की याद दिलाते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने राज्य के लोगों को रविवार रात 9 बजे नौ मिनट के लिए बिजली बल्ब और लैंप बंद कर दीप जलाने की अपील की।
येदियुरप्पा ने एक बयान में कहा, मैं पूरे राज्य के लोगों से अपील करता हूं कि वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी की सलाह के अनुसार, आज रात (रविवार) को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए लाइट बंद कर अपने घर के बाहर रोशनी करने के लिए तेल के दीपक या मोमबत्तियां जलाएं ताकि वायरस और अंधेरे को खत्म किया जा सके।
गौरतलब है कि 3 अप्रैल को कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से अपील कर कहा कि वे रविवार को रात 9 बजे नौ मिनट के लिए लाइट बंद कर बालकनी, छतों से मोमबत्तियां व दीपक जलाकर एकजुटता का प्रदर्शन करें। प्रधानमंत्री ने लोगों से ऐसा करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने का भी आग्रह किया है।
येदियुरप्पा ने पहले एक ट्वीट में कहा था, यदि लोगों के पास तेल के दीपक या मोमबत्तियां नहीं हैं तो वे अंधेरा दूर करने के लिए अपने स्मार्टफोन्स की फ्लैश लाइट जला सकते हैं। एकजुट प्रकाश दुनिया के लिए एक नई रोशनी की पेशकश करेगा।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी.आर. श्रीरामुलु और शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार ने येदियुरप्पा की अपील का समर्थन किया और नागरिकों से भाग लेने का आग्रह किया।
हालांकि, विपक्षी जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते लोग संकट में हैं और ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री देशवासियों से नाटकीय कार्य करने को कह रहे हैं।
Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST