उप्र : उपचार में लगे डाक्टरों और कर्मचारियों को मिलेगा स्वादिष्ट भोजन

UP: Doctors and staff engaged in treatment will get delicious food
उप्र : उपचार में लगे डाक्टरों और कर्मचारियों को मिलेगा स्वादिष्ट भोजन
उप्र : उपचार में लगे डाक्टरों और कर्मचारियों को मिलेगा स्वादिष्ट भोजन

लखनऊ, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को स्वास्थ्य विभाग स्वादिष्ट भोजन की सुविधा मुहैया करायेगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है।

परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक बद्री विशाल ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को एक पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि प्रदेश के चिकित्सकों के साथ ही तमाम पैरामेडिकल कर्मी भी समर्पित भाव से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। ऐसे में इन सभी को मानसिक रूप से संबल दिए जाने की जरूरत है। इसलिए यह जरूरी है कि इन सभी के खान-पान में कोई कोताही न होने पाए। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रति दिन की दर से 500 रुपये अनुमन्य किए गए हैं।

इसके अलावा इन सभी मेडिकल कर्मियों को लांड्री (कपड़ों आदि की धुलाई) के लिए भी अतिरिक्त धनराधि अनुमन्य किया गया है। ए श्रेणी के नगरों में यह धनराधि 1500 रुपये, बी श्रेणी के नगरों में यह धनराधि 1250 रुपये और सी श्रेणी के नगरों में यह धनराधि 1000 रुपये निर्धारित की गई है।

Created On :   11 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story