डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकने का अमेरिका का फैसला गैर-जिम्मेदाराना : रूस

US decision to stop funding of WHO irresponsible: Russia
डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकने का अमेरिका का फैसला गैर-जिम्मेदाराना : रूस
डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकने का अमेरिका का फैसला गैर-जिम्मेदाराना : रूस

मास्को, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को वित्तीय पोषण रोकने का निर्णय प्रतिशोधी और गैर जिम्मेदाराना है। यह बात रूसी विदेश मंत्रालय ने कही है।

मंत्रालय के प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने शुक्रवार को एक समाचार ब्रीफिंग में कहा, हमें लगता है कि डब्ल्यूएचओ के बजट में योगदान रोकना और अमेरिका में जो कुछ हो रहा है उसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन पर आरोप लगाना, वॉशिंगटन का प्रतिशोधात्मक और गैर-जिम्मेदाराना निर्णय है।

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ पर निष्क्रियता, अस्पष्टता और दुर्भावना बरतने के जो आरोप लगे हैं वे पूरी तरह से आधारहीन हैं।

जखरोवा ने उल्लेख किया कि कोविड-19 महामारी के विकास के सभी चरणों में डब्ल्यूएचओ ने बताया और वैज्ञानिक डेटा के आधार पर कार्य किया।

इस सप्ताह की शुरूआत में, ट्रम्प ने घोषणा की थी कि उन्होंने अपने प्रशासन को डब्ल्यूएचओ को वित्त पोषण निलंबित करने का निर्देश दिया है। जिस पर उन्होंने कोरोनावायरस को गलत तरीके से मैनेज करने और इसके प्रसार को छुपाने का आरोप लगाया है।

Created On :   18 April 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story