उप्र : कोरोना से जंग में ग्राम प्रधान संभाल रहे मैदान

Village head in the battleground from UP Corona
उप्र : कोरोना से जंग में ग्राम प्रधान संभाल रहे मैदान
उप्र : कोरोना से जंग में ग्राम प्रधान संभाल रहे मैदान

लखनऊ, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए और ग्रामीणों को सुरक्षित और सर्तक रखने के लिए ग्राम प्रधानों ने मैदान संभाल लिया है। ग्रामीणों को रोजाना के कार्यों में विशेष सतर्कता बरतने के लिए जागरूक करने की बड़ी जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों और शहरों से आये प्रवासी कामगारों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने का भी भार वह उठा रहे हैं।

इस आपातकाल में मन की सारी दूरियां मिटाकर बहुत से लोग एक-दूसरे की मदद को आगे आ रहे हैं, जिसे एक अच्छी पहल के रूप में देखा जा रहा है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अधिकारियों की अपील के बाद ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए ग्राम प्रधान आगे आये हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान ग्रामीणों को घर के अन्दर ही रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनके द्वारा सामुदायिक स्थलों की समुचित साफ -सफाई करायी जा रही है। एक फीसदी हायपोक्लोराइट के घोल से इन भवनों के फर्श की सफाई करायी जा रही है। कूड़े के सही तरीके से निस्तारण किए जाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

उन्नाव के जिले के उटरा डकौली के ग्राम प्रधान राणा संग्राम सिंह ने बताया, कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हम स्वास्थ्य विभाग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन समस्त ग्राम वासियों को करवा रहे हैं।

उन्होंने बताया, दूसरे राज्यों व शहरों से आने वाले लोग 14 दिनों तक परिवार से अलग रहें। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें। फसल की कटाई में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। इन सब बातों का पालन कर रहे हैं। गांवों में यह सरसों, मटर, चना और गेहूं की कटाई का वक्त है, ऐसे में कटाई के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करने की हिदायत ग्राम प्रधानों द्वारा दी जा रही है। ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि खेतों में काम के समय एक उचित दूरी बनाये रखने से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है।

राणा ने बताय, सामुदायिक स्थलों पर आने वालों को हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था की गयी है। बाहर से गांव में आने वाले लोगों की सूची तैयार करने में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद कर रहे हैं और लोगों को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही हिदायतों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Created On :   8 April 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story