जहां चल रहा हो मनरेगा का काम, वहां बीड़ी पीना, तंबाकू खाना और थूकना मना है

Wherever MNREGA work is going on, drinking bidi, eating tobacco and spitting is prohibited.
जहां चल रहा हो मनरेगा का काम, वहां बीड़ी पीना, तंबाकू खाना और थूकना मना है
जहां चल रहा हो मनरेगा का काम, वहां बीड़ी पीना, तंबाकू खाना और थूकना मना है

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। लॉकडाउन के दौरान मजूदरों को रोजगार देने के लिए जिन गांवों में शर्तों के साथ कार्य चल रहे हैं, वहां कई बातों के लिए सख्ती करने के निर्देश है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव ने सभी राज्यों से इन निदेशरें का पालन कराने के लिए कहा है, ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को फैलने से रोका जा सके।

ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बीते दिनों हुई एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कहा कि नॉन कंटेनमेंट जोन में मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना(पीएमजीएसवाई), प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) और राष्ट्रीय आजीविका मिशन जैसे कार्यों को करने के दौरान बहुत सावधानियां बरतने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए महत्वपूर्ण है कि वे प्रत्येक कार्यस्थल के लिए मानक योजना खाका विकसित करें। उन्होंने पांच प्रमुख निदेशरें के पालन पर जोर देने की बात कही है।

जिसमें उन्होंने कहा है कि कार्यस्थल पर धूम्रपान पूरी तरह से वर्जित किया जाए। कोई भी व्यक्ति तंबाकू आदि खाता हुआ न मिले। सभी से स्पष्ट कहा जाए कि जहां काम चल रहा है वहां थूकना मना है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव ने कहा है कि अगर किसी को शारीरिक समस्या हो तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जाए।

ग्रामीण विकास मंत्रालय सभी राज्यों से कह चुका है कि कार्यों के दौरान गृहमंत्रालय की उस गाइडलाइंस का पालन जरूरी हो, जो 15 अप्रैल को जारी हुई थी। जिसमें कई शर्तों के अधीन कार्य संचालित करने की छूट है।

Created On :   24 April 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story