तेलंगाना में बैंक की कतार में लगी महिला की मौत

Woman in queue dies in Telangana
तेलंगाना में बैंक की कतार में लगी महिला की मौत
तेलंगाना में बैंक की कतार में लगी महिला की मौत

हैदराबाद, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। तेलंगाना में शुक्रवार को एक बैंक की कतार में घंटों से खड़ी महिला बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। महिला राज्य सरकार द्वारा बतौर सहायता राशि खाते में भेजे गए 1,500 रुपये निकालने आई थी।

कोरोना के कारण जारी महाबंदी के बीच हुई इस घटना ने नोटबंदी के पीड़ादायक दौर की याद दिला दी।

यह दर्दनाक घटना कामारेड्डी जिले के रामारेड्डी ब्लॉक मुख्यालय में हुई। अंगोत कमला (45) तेलंगानाग्रामीण बैंक के आगे कतार में खड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रही थी, तभी बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांस टूट गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि कमला को दिल का दौरा पड़ा होगा।

इस बीच, कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री मोहम्मद अली शब्बीर ने महिला की मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि यह महिला दो दिनों से आ रही थी। वह दोनों दिन चिलचिलाती धूप में में घंटों कतार मेंखड़ी रही थी।

पूर्व मंत्री शब्बीर राहत राशि खातिर जान गंवाने वाली कमला के परिजनों से मिले और उनकी आर्थिक मदद की। उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को मौत का मुआवजा देने की मांग की है।

स्वास्थ्य मंत्री एतला राजेंद्र ने गुरुवार को लोगों से तय तारीख और समय-सीमा में बैंक जाकर राहत राशि लेने की अपील की थी।

Created On :   18 April 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story