चीन में श्याओमी का नया स्मार्टफोन लॉन्च

Xiaomis new smartphone launch in China
चीन में श्याओमी का नया स्मार्टफोन लॉन्च
चीन में श्याओमी का नया स्मार्टफोन लॉन्च

बीजिंग, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर श्याओमी ने अपने होम टर्फ में नया एमआई 10 यूथ 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

चीन में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के बाद अब यहां व्यवसाय सामान्य हो रहे हैं। इसी क्रम में कंपनी ने मार्केट में नया डिवाइस उतारा है।

एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 6 जीबी रैम प्लस 64जीबी रोम वाला डिवाइस 2099 सीएनवाई (चाइनीस युआन) में उपलब्ध होगा, जबकि 6जीबी प्लस 128 जीबी वाले मॉडल की कीमत 2299 सीएनवाई होगी। वहीं, 8जीबी प्लस 128 जीबी वाला डिवाइस 2499 में आएगा और 8जीबी प्लस 256जीबी वाले मॉलड की कीमत 2799 होगी।

डिवाइस में एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट के साथ 6.57-इंच की एमोलेड फुल एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले दी गई है।

स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी प्रोसेसर के साथ एड्रिनो 620 जीपीयू द्वारा संचालित होता है।

Created On :   28 April 2020 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story