तुला
दैनिक
आप किसी ऐसे व्यक्ति की ओर आकर्षित होंगे जो आपकी रुचियों और इच्छाओं तथा जुनून को साझा करेगा।
यदि अपने किसी के साथ कुछ गलत किया है, तो हमेशा अपनी गलती मानकर माफी मांगना ही बेहतर होगा । आज आपके पश्चाताप को समझा जाएगा और आप माफ किए जाएँगे।
आज अपने व्यस्त दिनचर्या से छुट्टी लें। आपको अपने मन और शरीर को तरोताज़ा करने की जरूरत है।
किसी भी अवसर का लाभ उठाने की आपकी क्षमता आपको बहुत फायदेमंद रहेगी। इस क्षमता से आप अपना भविष्य सुरक्षित कर पायेंगे।
साप्ताहिक
आपका आनंदप्रिय स्वभाव और हास्यात्मकता आपको सुंदरता और सामंजस्य भरे जीवन की ओर आकर्षीत करेगा और आप दुसरों कें लिए आकर्षण का लक्ष्य बनेंगे।
आपमें मज़ाक करने की प्रबल शक्ती है तथा बच्चो जैसा स्वाभाविक उत्साह भी हैं जिसके कारण इस हफ्ते आपसे घुलने मिलने वाले लोगों के बीच आप लोकप्रिय बने रहेंगे।
महिलाये जिनके साथ रहेंगी उनसे आदर तथा पहचान हासिल करेंगी। आप खुद को महत्वपूर्ण मौकों पर प्रस्तुत करने योग्य समझेगी।
आपके धैर्य की वजह से आप जिस बात का बहुत दिनो से इतज़ार कर रहे थे आपको अभी प्राप्त होगी। आपके प्रयासों की निश्चित ही सराहना होगी।
आप अपने पद के अनुसार कार्य करने के लिए स्वयं को चतुर, व्यवस्थित, मेहनती, परिकलन और संतुष्ट सिद्ध करेंगे। यदि दूसरे अनुभव करते हैं कि आपके पास स्त्रित्व की अपेक्षा अधिक ताकत है तो शर्मिंदा होने की आवश्यकता नहीं है।
आपके अंदर की माँ का स्नेह, की वजह से ,आपके बच्चों के साथ-साथ उनके मित्र भी ,कठिनाई में आराम और सलाह के लिए आपके पास आएंगे।
आपके आगे एक ऊर्जात्मक और तरोताजा करने वाला करने वाला सप्ताह । आप अपने कार्य या नए उद्यमों से संबंध रखने वाले नई चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार रहेंगे । आपकी ताजगी आपके संपूर्ण परिवार के लिए एकरूपता लाएगा।
एक लंबे समय से आप अपने कलात्मक कौशल से बच रहें होंगे, अब यह समय इसे निखारने और बाहर लाने का है। यह जरूर ही आपके जीवन में एक नया उत्तेजित करने वाला मिजाज लाएगा।
आप किसी जोशीले, स्थिर, स्नेही व्यक्ति को खोजने का एक अवसर पाएँगे जो एक खुशहाल संबंध के लिए सर्वश्रेष्ठ पसंद में बदल जाएगा।
यह आपके लिए बेहतर होगा यदि आप किसी नए संबंध की ओर प्रतिबद्ध होने के पूर्व कुछ सोचें। चूँकि आपका समय अनुकूल है इसलिए आप सर्वश्रेष्ठ को चुनने के लिए उचित मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।
मासिक
धन लाभ धन हानि के योग बन रहे है शेयर बाज़ार में घटा लग सकता है प्रॉपर्टी में भी निवेश करने से पहले अच्छे से विचार कर लेवे
परिवार और मित्र: परिवार और मित्र:
परिवार में किसी सदस्य की सेहत खराब रहने की आशंका है। आप अपना निवास स्थान बदल सकते हैं अथवा कार्यक्षेत्र के चलते घर से दूर रह सकते हैं। इस दौरान आपकी प्रॉपर्टी जिसको आप बेचने के लिए लालायित थे, बिक सकती है। भाई-बहन व माता-पिता के साथ यदि कोई मतभेद चल रहा है तो इस समय वो दूर होगा और सम्बन्धों में पहले से अधिक पारदर्शिता आएगी। रिश्तों में आत्मीयता महसूस होगी।
रिश्ते और प्यार: दाम्पत्य जीवन के मामले में माह की शुरुआत से ही आप दोनों में काफी अच्छे सम्बन्ध रहेंगे। आप एक दूसरे की ज़िम्मेदारियों को निभाने में पूरा-पूरा सहयोग देंगे। इसके कारण आपकी आपसी समझ में वृद्धि होगी। आप दोनों एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। आपके सम्बन्धों में आत्मीयता रहेगी। प्रेम जीवन के लिए भी यह समय लाजवाब रहेगा। यदि आप अपने प्रियपात्र के साथ डेटिंग पर जाना चाहते हैं तो महीने के मध्य में यह प्रोग्राम बनाएं।
स्वास्थ्य: इस महीने आमोद-प्रमोद और मनोरंजन में आप रुचि लेंगे और मानसिक राहत व हवा-बदल के लिए एकाध टूर पर जाना भी संभव है। आप शारीरिक फिटनेस के लिए व्यायाम, योग, ध्यान को ज्यादा महत्व देंगे। कामकाज के दौरान वाहन चलाने में जल्दबाजी करने से आपको परहेज करना होगा। उच्च रक्तचाप के शिकार लोगों को अपना ख़ास ख़याल रखने की जरुरत होगी। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना ही आपके लिए सही रहेगा।
करियर और शिक्षा: इस महीने बिजनेस और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और प्रसन्नता रहेगी। स्टूडेंट्स खुश रहेंगे। पढ़ाई को लेकर थोड़ी टेंशन रहेगी। मेहनत भी ज्यादा करनी होगी।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी: शेयर बाज़ार में बहुत मुनाफा नहीं होने वाला है। प्रॉपर्टी से आपको लाभ हो सकता है। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए भी महीना सामान्य रहने की संभावना है।