वृश्चिक
दैनिक
आप एक जन्मजात प्रेमी हैं जो अनुभव करता है कि जीवन प्रेम के बिना जीने योग्य नहीं है। और आज आप एक ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं जो ऐसे ही समान विचार साझा करता हो।
कामकाजी महिलाओं के लिए एक अनुकूल दिन
ऐसी महिलाएँ जिन्हें स्वतंत्र रूप से निर्भीक निर्णय लेने की आदत है उनकी ताकत के लिए उनका विरोध हो सकता हैं। उन्हें इसके बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह केवल इतनी सी बात है कि लोग उनके प्रति ईर्ष्यालु हैं।
आज आपको अपने पसंदीदा शौक तथा रुचि को आगे बढ़ाने के लिये वक्त मिलेगा। यह आपको तरोताज़ा और स्फूर्तिदायक बनायेगा। साथ ही आपका मानसिक संतुलन बना रहेगा क्योकिं सिर्फ काम और कोई मनोरंजन न होने से आप नीरस बन जाते है ।
साप्ताहिक
आपका मार्गदर्शक एवं सहयोगी व्यक्तित्व आपके प्रियजनों के लिये बहुत अच्छा साबित होगा। आपके प्रभावशाली स्वभाव के कारण मिलने वाला सहकार्य केवल उनके लिये मददगार ही साबित नही होगा परंतु आपके लिये भी सकारात्मक साबित होगा।
कार्यस्थान पर कोई या आपका साथी आप पर बहुत दबाव बना रहे है। आपके इर्दगिर्द गंभीर स्थिति उत्पन्न हो रही हैं जिससे आप तंग आ चुके है, फिर भी आप शांत एवं निष्पक्ष हैं।
साधारण शाम की पार्टी एवं नृत्य के बजाय आप किसी कल्पित जगह के लिये प्यार भरे सपने देखेंगे।
इस हफ्ते के पूर्वानुमान के अनुसार ,पुरुषो के लिये यह हफ्ते , आगे बहुत अच्छा दिखाई देता हैं। बहुत दिनों से जो अच्छी योजनाएं पुरुष बना रहे थे उसके लिये बाहर निकलने का प्रोत्साहन उन्हे इस हफ्ते मिलेगा
रचनात्मकता एवं कल्पनाशक्ती आपकी अच्छी आदते हैं। इसे बढ़ावा देना तथा इसके लिये ज़रुरत अनुसार सहयोग लेने की सलाह आपको दी जाती हैं। याद रखें इससे आपके जीवन शैली में भी सुधार आयेगा।
इस हफ्ते कामदेव के तीर के साथ आपका लक्ष्य निशाने पर है,आप जिसकी कामना करेंगे वो आपको मिलेगा, इसलिये आपको जो चाहिये सिर्फ उसी की कामना करें, क्योंकि वो आपको मिलनेवाला हैं, उससे कही ज़्यादा भी आपको मिल सकता हैं।
संभवत: दुनिया आपको तनाव देने और आजमाने का प्रयास कर रही हो, और यद्यपि आप स्वयं को अपनी व्यवसायिक उपलब्धियों से परिभाषित करती हों, तथापि आपको अपने सहकर्मियों को अभी भी यह याद दिलाने की आवश्यकता हो सकती है कि एक महिला होना आपको कमजोर नहीं बनाता है और आपके अंदर एक पुरुष है।
आप केवल उन लोगों को ही प्रेम कर सकते हैं जिनके साथ आप कार्य करते हैं। सच्चाई यह है कि किसी के साथ अच्छा कार्य करना और उसके साथ विचारों को साझा करना ही आप में बदलाव ला सकता है। आप चलने में तेज हैं – उतावलेपन की प्रवृत्ति से सावधान रहें।
आपके आगे एक ऊर्जात्मक और तरोताजा करने वाला करने वाला सप्ताह । आप अपने कार्य या नए उद्यमों से संबंध रखने वाले नई चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार रहेंगे । आपकी ताजगी आपके संपूर्ण परिवार के लिए एकरूपता लाएगा।
यह आपके लिए बेहतर होगा यदि आप किसी नए संबंध की ओर प्रतिबद्ध होने के पूर्व कुछ सोचें। चूँकि आपका समय अनुकूल है इसलिए आप सर्वश्रेष्ठ को चुनने के लिए उचित मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।
मासिक
धन लाभ निवेश किये हुए पैसे से लाभ मिल सकता है आभूषण खरीदने का भी मन बना सकते है
परिवार और मित्र: इस महीने घरेलू तौर पर यह समय आपके लिए शुभ संकेत कर रहा है। इस समय आप में गूढ़ विद्या व जीवन के रहस्यों को जानने की जिज्ञासा पैदा होगी। आप आध्यात्मिक गुरु की शरण में जा सकते हैं। धार्मिक गतिविधियों से जुड़े कुछ ख़र्चे संभव हैं। बड़े भाई को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना होगा। घर में विवाह से जुड़ा कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने की सम्भावना है। संतान की शिक्षा निर्बाध गति से चलती रहेगी मगर उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखनी होगी। माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहने की उम्मीद है। इस समय आप मौज मस्ती, शौक पूर्ति, भोग-विलास और मनोरंजन के पीछे काफी धन ख़र्च करेंगे।
रिश्ते और प्यार: इस महीने आपकी लव लाइफ बेहद मजेदार रहेगी। अकेलापन खत्म हो सकता है और रिश्तों में मजबूती आएगी।
स्वास्थ्य: इस माह आप खूब अच्छा स्वास्थ्य पा सकते हैं। आपमें उमंग, उत्साह और स्फूर्ति की मात्रा अच्छी रहेगी। दूर स्थान पर स्वजनों के साथ समय बिताने का प्रसंग बनेगा जो आपके मन के उल्लास को बढ़ाएगा। आप तंदुरस्ती और मानसिक शांति के लिए व्यायाम और आध्यात्म का सहारा ले सकते हैं।
करियर और शिक्षा: करियर के मामलों में समय अच्छा है। बिजनेस की समस्याएं दूर होंगी। बेरोजगार लोगों को थोड़ी कोशिश के बाद रोजगार मिल सकता है। रोजगार को लेकर मन में चल रही आशंकाएं खत्म हो सकती हैं। करियर के लिहाज से ये समय सामान्य हो सकता है, लेकिन फिर भी कोशिश करते रहें। उचित मार्गदर्शन मिल सकता है। उसका फायदा उठाएं। तभी आगे जाकर सफलता मिलेगी।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी: जीवनसाथी के नाम पर हाल में शुरु किया गया कोई भी व्यवसाय या निवेश आपको अच्छा लाभ प्रदान करेगा। अचल सम्पत्ति के सौदे, आभूषण इत्यादि के द्वारा अच्छे धन कमाने के अवसर आपके सामने आएंगे। प्रॉपर्टी डीलिंग, रेस्ट्रोरेंट, अग्नि सम्बन्धी कार्य, प्रिंटिंग, यत्रों से जुड़ा कार्य, गारमेंट्स, आयात-निर्यात, खाद्य सामग्री, से सम्बंधित कार्य करने वाले लोगों को काफी धन लाभ होने की सम्भावना है।