US Drugs Report: ट्रंप ने अमेरिकी संसद में सौंपी 23 देशों की ड्रग्स रिपोर्ट, चीन घातक केमिकल का बड़ा सोर्स

ट्रंप ने अमेरिकी संसद में सौंपी 23 देशों की ड्रग्स रिपोर्ट, चीन घातक केमिकल का बड़ा सोर्स
  • अमेरिका की ड्रग रिपोर्ट में भारत का नाम शामिल
  • अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी जैसे हालात हुए पैदा
  • अमेरिका में भारी मात्रा में हो रही अवैध ड्रग्स तस्करी

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका ने ड्रग प्रोडक्शन करने वाले देशों की लिस्ट निकाल है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, कोलंबिया, बोलिविया, वेनेजुएला समेत 23 दिशों को शामिल किया गया है। यह रिपोर्ट ट्रंप ने सोमवार को अमेरिकी संसद में सौंपी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने 'प्रेसिडेंशियल डिटरमिनेशन रिपोर्ट' में बताया कि इन देशों में अवैध ड्रग्स उत्पादन की जा रही है और इसकी तस्करी अमेरिका में हो रही है। इसकी वजह से वहां के नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा मंडरा रहा है।

फेंटेनाइल सबसे घातक ड्रग्स

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ड्रग तस्करी, खासकर फेंटेनाइल जैसे घातक ड्रग्स की हो रही है। इससे अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। यही अमेरिका में पब्लिक हेल्थ संकट का कारण बन रहा है और 18 से 44 साल के अमेरिकियों की मौत भी इसी ड्रग्स की वजह से हो रही है।

अमेरिका ने चीन को बताया फेंटेनाइल ड्रग्स का सबसे बड़ा अड्डा

ट्रंप का कहना है कि चीन फेंटेनाइल जैसे घातक ड्रग्स बनाने वाले केमिकल का सबसे बड़ा सोर्स हैं। साथ ही वह मेथामफेटामाइन जैसे अन्य नशीले पदार्थों को भी बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। उन्होंने चीन से कहा कि इन रसायनों पर प्रतिबंधन लगाए और उन्हें तस्करी होने से रोके। इसके लिए वो कड़ी कार्रवाई करे।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कही ये बात

वहीं, इस मामले में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि अफगानिस्तान, बोलिविया, म्यांमार, कोलंबिया, और वेनेजुएला जैसे देश ड्रग्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं। इन देशों से मंत्रालय ने कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि, मंत्रालय ने साफ किया है कि इस सूची में किसी देश का नाम होने मतलब ये नहीं है कि वहां की सरकार ड्रग्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Created On :   18 Sept 2025 2:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story