Elon Musk on Global War: एलन मस्क ने की बड़ी भविष्यवाणी! कहा- जल्द होने वाली है वैश्विक जंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। मस्क ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि दुनिया में बहुत जल्द एक वैश्विक जंग में फंसने वाला है। इस पोस्ट पर ग्लोबल गवर्नेंस में परमाणु निवारण के असर की बात की गई थी, जिसे एक एंटर नाम के यूजर ने पोस्ट किया था। इस पोस्ट में बताया गया था कि दुनिया भर की सरकारे जंग के किसी भी बाहरी खतरे के कारण गवर्नेंस में कम असरदार रही।
यह भी पढ़े -एलन मस्क की पार्टनर शिवॉन जिलिस का भारत से है खास कनेक्शन, बताया बेटे का मिडिल नाम क्यों रखा 'शेखर'?
इस पोस्ट पर मस्क ने दी प्रतिक्रिया
यूजर ने अपने पोस्ट में जानकारी साझा करते हुए कहा कि सभी सरकारें बेकार हैं। पावरफुल देशों के बीच युद्ध के खतरे को न्यक्लियर हथियार से रोकते हैं। अभी की सरकारों पर किसी तरह के बाहरी या फिर बाजार के दबाव में नहीं है। इस पोस्ट पर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आगामी 5-10 सालों के बीच युद्ध होने वाला है। हालांकि, इस पोस्ट की पुष्टि नहीं की जा सकती है क्योंकि मस्क ने यह जवाब मजाक में दिया है या फिर गंभीर रूप से इस बारे में बात कही है।
यह भी पढ़े -मस्क की ये बात ट्रंप को नहीं आएगी रास, बोले-ट्रंप को टैरिफ पसंद हैं, एच1बी वीजा को लेकर दिया ये बड़ा बयान
मस्क के बयान पर लोगों ने की टिप्पणी
मस्क के इस बयान पर कुछ लोगों का कहना है कि AI चैटबॉट ग्रोक पर विश्लेषण मांगा है। इस पर ग्रोक ने बताया कि एलन मस्क ने इस पोस्ट में पार्टियों या वजहों को नहीं बताया है। उन्होंने आगे कहा कि हमने उनके पिछले बयानों को देखा है, जिसमें यूरोप और यूके में बड़े पैमाने पर माइग्रेशन और आइडेंटिटी पॉलिटिक्स या ताइवना को लेकर जिक्र किया था। वहीं, यूएस-चीन या यूक्रेन-रूस युद्ध को तीसरे विश्वयुद्ध तक वैश्विक जंग बढ़ने की चेतावनी दी है।
Created On :   2 Dec 2025 10:29 PM IST












