PAK में जोरदार हंगामा: सैंकड़ों का आक्रोश, हाई कोर्ट-जेल के बाहर जबरदस्त विरोध, बवाल के बीच बहन को मिली इमरान से मिलने की इजाजत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर बहुत बड़ा बवाल देखने को मिल रहा है। बीते 1 महीने से पूर्व पीएम का कोई अता-पता न होने पर उनकी पार्टी पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के समर्थकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार (2 दिसंबर) को प्रदर्शनकारियों की भीड़ राजधानी इस्लामाबाद के हाई कोर्ट और रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर पहुंची और जम कर हंगामा किया। स्थिति को हाथ से निकलता देख सरकार ने दोनों जगहों पर लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
यह भी पढ़े -रिलीज से पहले बढ़ी रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की मुश्किलें, पाकिस्तान पुलिस के अफसर की पत्नी ने दी चेतावनी
धारा 144 लागू, 'शूट एट साइट' का ऑर्डर
दो साल से अदियाला जेल में बंद इमरान खान के समर्थकों में आक्रोश की भावना देखने को मिल रही है। आज सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने हाथों में 'इमरान खान को छोड़ो' का बैनर लिए नारेबाजी की। हालात को देखते हुए हाई कोर्ट और जेल के मार्ग पर भारी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। बस इतना ही नहीं बल्किसड़कों पर कंटेनर और ट्रक खड़े कर किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, रावलपिंडी में धारा 144 लगा दी गई है और प्रदर्शनकारियों को 'देखते ही गोली मारने' का आदेश भी जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़े -'नेतन्याहू के दौरे की नई तारीख पर हो रही वार्ता', इजरायली पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा पर जताया पूरा भरोसा
बहन को मिली इमरान से मिलने की इजाजत
स्थानीय न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान की बहन उज्मा को जेल के अंदर जाने की इजाजत मिल गई है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि वह बाहर आ कर अपने भाई की सेहत के बारे में क्या बताती हैं?
क्या है पूरा मामला?
बीते कुछ दिनों से इमरान खान के परिवार को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही थी। ऐसे में पूर्व पीएम ठीक हैं भी या नहीं, इसकी जानकारी मिल नहीं पा रही थी। आरोप तो यहां तक लगाए जा रहे थे कि वह जीवित नहीं हैं।
Created On :   2 Dec 2025 5:08 PM IST












