Imran Khan Death Rumours Violence: मौत अफवाहों के बीच इमरान खान से मिली बहन उज्मा, बोलीं - 'उन्हें बहुत मेंटल टॉर्चर किया..'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान से उनकी बहन उज्मा खान ने रावलपिंडी के अदियाल जेल में मुलाकात की। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि इमरान खान पूरी तरह से ठीक हैं। लेकिन, आर्मी चीफ आसिम मुनीर के आदेश पर उन्हें मेंटल टॉर्चर किया जा रहा है।
उज्मा ने कहा कि उन्हें भाई से बात करने के लिए 20 मिनट का समय दिया गया। उन्होंने बताया, "इमरान खान काफी गुस्से में थे। उन्हें सारा दिन कमरे में बंद कर रखा जाता है। उनका किसी से कोई कम्युनिकेशन नहीं है। इस सब के लिए आसिम मुनीर जिम्मेदार हैं।"
यह भी पढ़े -सैंकड़ों का आक्रोश, हाई कोर्ट-जेल के बाहर जबरदस्त विरोध, बवाल के बीच बहन को मिली इमरान से मिलने की इजाजत
27 दिन बाद मिला परिवार
जेल में बंद इमरान खान से 27 दिन के बाद परिवार को कोई मेंबर मिला है। इससे पहले 5 नवंबर को उनकी बहन नौरीन खान इमरान से मिली थीं। बीते सप्ताह पूर्व पीएम से मिलने उनके परिजन और समर्थक पहुंचे थे लेकिन उन्हें मुलाकात नहीं करने दी थी। इसके बाद यह खबर फैल गई थी कि इमरान खान की जेल में मौत हो गई है जिसके बारे में शहबाज सरकार बता नहीं रही है।
यह भी पढ़े -सैंकड़ों का आक्रोश, हाई कोर्ट-जेल के बाहर जबरदस्त विरोध, बवाल के बीच बहन को मिली इमरान से मिलने की इजाजत
इसके बाद इमरान खान के समर्थकों ने रावलपिंडी से लेकर राजधानी इस्लामाबाद तक बड़ा प्रदर्शन किया था। इसके बाद सरकार ने रावलपिंडी में धारा 144 लगा दी थी, जो कि अभी भी लागू है। इस दौरान किसी भी सभा, जुलूस या धरना प्रदर्शन पर बैन लगा दिया गया था।
Created On :   2 Dec 2025 7:27 PM IST













