Lockdown: भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान गोलीबारी में 1 की मौत, 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, कराची, (आईएएनएस)। कराची में लॉकडाउन के बीच राशन वितरण के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश के मद्देनजर पुलिसकर्मियों द्वारा हवाई फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक स्टेशन हाउस अधिकारी ने बुधवार को कहा कि दो समाज सेवी संगठनों के स्वयंसेवकों के बीच हाथापाई हुई थी। उन्होंने जिला प्रशासन को सूचित किए बिना मंगलवार को शहर के निस्तार बस्ती इलाके में राशन वितरण अभियान चलाया था।
परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, हालांकि भीड़ के बेकाबू होने पर उन्हें हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान पास के मकान में खिड़की पर खड़ी एक महिला को एक गोली जा लगी। पुलिस के अनुसार, महिला को सिर में गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (पूर्व) तनवीर आलम ने मीडिया को बताया कि पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज नहीं करने का फैसला किया है। आलम ने कहा, हालांकि मामला दर्ज किया जाएगा, क्योंकि कानून से ऊपर कोई भी नहीं है। पुलिसकर्मियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।
Created On :   16 April 2020 12:30 PM IST