Crime: कनाडा में संदिग्ध सहित गोलीबारी में 16 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, ओटावा, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हुए 16 लोगों की जान ले ली। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि देश के इतिहास में इस तरह के सबसे घातक हमले को अंजाम देने वाले संदिग्ध बंदूकधारी हमलावर को मार गिराया गया है।
कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (सीबीसी) ने एक न्यूज रिपोर्ट में कहा कि हैलिफैक्स से लगभग 130 किलोमीटर उत्तर में स्थित पोर्टापिक के एक छोटे से टाउन (शहर) में रविवार को एक आवास के बाहर और भीतर कई शव मिले। पुलिस ने घटनास्थल को पहला क्राइम सीन बताया और दूसरे स्थानों पर भी अन्य शवों को बरामद किया है। साथ ही कहा कि इलाके में कई घरों में भी आग लगा दी गई थी।
पुलिस ने रात को हमलावर की तलाश शुरू करते हुए पोर्टापिक में पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर इलाके के लोगों से कहा कि वह अपने घरों से बाहर न निकलें और दरवाजों को भीतर से बंद कर बेसमेंट में रहें। हालांकि, कोरोनावायरस महामारी के चलते पूरे क्षेत्र में पहले से ही लॉकडाउन लागू है।
पुलिस ने कहा कि गनमैन की पहचान 51 वर्षीय गैब्रियल वोर्टमैन के रूप में हुई है, जो अंशकालिक रूप से पोर्टापिक में रह रहा था। अधिकारियों ने बताया कि उसने एक प्वाइंट पर पुलिस की वर्दी पहनी और अपनी कार को रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के अधिकारी की तरह बना रखा था।
पुलिस ने पहले घोषणा कर कहा था कि उन्होंने हैलिफैक्स के बाहर एनफील्ड के एक गैस स्टेशन पर वोर्टमैन (संदिग्ध बंदूकधारी हमलावर) को गिरफ्तार किया है, लेकिन बाद में कहा कि वह मारा गया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह कैसे संभव हुआ और न ही उन्होंने आगे कोई जानकारी दी।
सीबीसी ने रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के प्रवक्ता डेनियल ब्रिएन के हवाले से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि संदिग्ध हमलवार सहित 16 लोगों की मौत हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि हमला अचानक से शुरू नहीं हुआ, लेकिन पुलिस ने यह नहीं बताया कि इसके पीछे शुरुआती मकसद क्या रहा होगा।
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के चीफ सुपरिटेंडेंट क्रिस लेदर ने कहा कि अधिकांश पीड़ित लोग शूटर को नहीं जानते थे। कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने चीफ सुपरिटेंडेंट लेदर के हवाले से कहा, व्यक्ति के पास वर्दी और एक पुलिस कार थी, इस तथ्य से यह नहीं कहा जा सकता है कि घटना को बिना सोचे समझे अंजाम दिया गया होगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस का मानना है कि उसने हमले को अकेले ही अंजाम दिया। चीफ ने कहा, एक प्वाइंट पर पुलिस और संदिग्ध के बीच मुठभेड़ हुई थी। आरसीएमफी के कमिश्नर ब्रेंडा लक्की ने रविवार शाम को अपडेट देते हुए कहा कि अभी के लिए इस घटना को आतंकवाद से संबंधित नहीं माना जा रहा है।
कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो ने घटना को लेकर एक बयान में अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, भयानक हमले से प्रभावित हुए प्रत्येक व्यक्ति के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं पुलिस को उनकी कड़ी मेहनत और अधिकारियों के सहयोग के लिए लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।
Created On :   20 April 2020 1:00 PM IST