कुआलालंपुर से 3 शिशु सहित 180 यात्रियों की घर वापसी

180 passengers and 3 children return home from Kuala Lumpur
कुआलालंपुर से 3 शिशु सहित 180 यात्रियों की घर वापसी
कुआलालंपुर से 3 शिशु सहित 180 यात्रियों की घर वापसी

डिजिटल डेस्क, चेन्नई, 12 मई (आईएएनएस)। मलेशिया के कुआलालंपुर में फंसे 177 वयस्कों और तीन शिशुओं को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट वापस स्वदेश लौटी। एयरलाइन के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, फ्लाइट आईएक्स 687 सोमवार देर रात यहां अन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। सभी यात्रियों को छोटे समूहों में विमान से नीचे उतारा गया, जिसके बाद थर्मल स्कैनिंग के माध्यम से उनके शरीर के तापमान की जांच की गई।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर विदेशों में लागू लॉकडाउन में फंसे भारतीयों की घर वापसी के लिए भारत सरकार के अभियान वंदे भारत मिशन के तहत इन उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार, सभी यात्रियों को 14 दिनों तक की आवश्यक अवधि के लिए क्वारंटाइन सेंटर्स में रहना होगा।

 

Created On :   12 May 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story