कोरोना के कारण भारत में फंसे 193 पाकिस्तानी स्वदेश लौटे

193 Pakistanis stranded in India returned home due to Corona
कोरोना के कारण भारत में फंसे 193 पाकिस्तानी स्वदेश लौटे
कोरोना के कारण भारत में फंसे 193 पाकिस्तानी स्वदेश लौटे

लाहौर, 5 मई (आईएएनएस)। कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में फंस गए 193 पाकिस्तानी नागरिक मंगलवार को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते स्वदेश लौटे।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, वापस लौटे लोगों में महिलाएं और बच्चे भी हैं और इन सभी की शुरुआती जांच कर इन्हें लाहौर के क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया। कोरोना महामारी के फैलने के बाद से वाघा सीमा बंद है लेकिन इन्हें स्वेदश में प्रवेश के लिए इस सीमा को थोड़ी देर के लिए खोला गया।

यह सभी लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने या इलाज कराने या फिर धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए भारत गए थे। इनमें से अधिकांश सोमवार शाम को अटारी सीमा पर पहुंच गए थे लेकिन भारतीय अर्ध सैन्य बल बीएसएफ ने इन्हें वापस अमृतसर भेज दिया जहां इन्होंने रात बिताई। मंगलवार को यह अलग-अलग समूहों में सीमा पर पहुंचे।

इससे पहले अप्रैल में 41 पाकिस्तानियों को वाघा सीमा के रास्ते भारत से स्वदेश लौटने की अनुमति मिली थी।

स्वेदश लौटे सभी लोगों ने उनकी मदद के लिए भारत और पाकिस्तान की सरकारों के प्रति आभार जताया। इनमें से एक अहसान अहमद ने कहा, अभी भी जो पाकिस्तानी, भारत में रह गए हैं, उनसे मैं अपील करता हूं कि वे जिन जगहों पर हैं, वहां से कतई बाहर न निकलें और पाकिस्तानी उच्चायोग के संपर्क में रहें। उच्चायोग सभी पाकिस्तानियों की स्वदेश वापसी के लिए प्रयास कर रहा है।

Created On :   5 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story