पाकिस्तान में आईईडी विस्फोट में 20 घायल

20 injured in IED blast in Pakistan
पाकिस्तान में आईईडी विस्फोट में 20 घायल
पाकिस्तान में आईईडी विस्फोट में 20 घायल
हाईलाइट
  • पाकिस्तान में आईईडी विस्फोट में 20 घायल

इस्लामाबाद, 24 जुलाई (आईएएनएस) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक बाजार में आईईडी विस्फोट में करीब 20 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

यह जानकारी पुलिस ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस उप-अधीक्षक नजब अली ने मीडिया को बताया कि यह विस्फोट गुरुवार को कुर्रम जिले के परचिनार शहर के तुरी बाजार में हुआ था। जिले की सीमा अफगानिस्तान से लगी है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, सुरक्षा बल और राहत बचाव दल ने घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि मामूली रूप से घायल पांच लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 15 अन्य को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

उन्होंने कहा कि दो की हालत गंभीर है।

पुलिस के अनुसार, आईईडी विस्फोटक को सब्जी के ठेले में लगाया गया था और रिमोट के सहारे इसे अंजाम दिया गया।

किसी भी समूह या व्यक्ति ने अभी तक घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Created On :   24 July 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story