वर्ष 2019 चीन में दसेक नई
बीजिंग, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)। वर्ष 2019 चीन में दसेक नई हाई स्पीड रेलवे लाइनें खुलीं, जिनकी लंबाई 4 हजार किलोमीटर से अधिक है। अब तक चीन की हाई स्पीड रेलवे लाइनों की कुल लंबाई 35 हजार किलोमीटर से अधिक है, जो विश्व के पहले स्थान पर है।
वर्ष 2019 में चालू हुई नई हाई स्पीड रेलवे लाइनें कई प्रांतों में फैली हैं, जिसने अनेक क्षेत्रों में हाई स्पीड ट्रेन की कमी पूरी की है।
उल्लखनीय है कि विश्व में पहली प्रतिघंटे 350 किलोमीटर स्मार्ट हाई स्पीड रेलवे पेइचिंग-च्यांग च्याखो रेलवे का संचालन 30 दिसंबर को शुरू हुआ था, जिसकी लंबाई 174 किलोमीटर है। इस आधुनिक रेलवे में स्मार्ट रेलगाड़ी कमान व्यवस्था, स्वचालित तकनीक, पेइतो नेविगेशन, आपदा पूर्व चेतावनी तकनीक समेत सिलसिलेवार प्रगतिशील तकनीकों का प्रयोग किया गया है। पेइचिंग और च्यांग च्याखो के बीच रेलगाड़ी से यात्रा करने का समय पहले के 3 घंटे 7 मिनट से घटकर 47 मिनट हो गया है।
बता दें कि पेइचिंग और च्यांग च्या खो शहर संयुक्त रूप से वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन करेंगे।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   31 Dec 2019 1:00 AM IST